Jump to Main Content
Department Of Higher Education
mono
header
 

07272-228211 heggcdewmp@mp.gov.in

इको क्लब

समस्त महाविधालयों में पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने के उददेश्य से इको क्लब का गठन किया गया। इसके अंतर्गत पर्यावरणीय पहलुओं पर संगोषिठयां, वाद-विवाद, प्रश्न-मंच, व्याख्यान तथा वार्ताओं का आयोजन, जीवन, उधानों, उजड़े स्थलों, शालामहाविधालय परिसर की स्वच्छता, वृक्षारोपण, कागज़ के पुर्नउपयोग, बागवानी, पेड़, पहाड़, नदी, तालाब, पशु-पक्षी के संरक्षण हेतु पारंपरिक महत्व के त्यौहारों का सामूहिक आयोजन आदि। प्रतिवर्ष महाविधालय में छात्राओं द्वारा उपयर्ुक्त विषयों पर निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर, संगोष्ठी, व्याख्यान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। पर्यावरण को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जाता है। विकासखंड (जिले) द्वारा गतिविधियों का संचालन होता रहता है। जिला शिक्षा अधिकारी, देवास को रिपोर्ट भेजी जाती है।