Principal Message
विद्या के द्वारा हम छात्राओं को विनय, संस्कार, सभ्यता एवं स्वावलम्बी बनाते है, हमारी छात्राए समाज एवं देष की मूल धुरी है, एक छात्रा एक परिवार है। जिन्हे हम षिक्षा के द्वारा संस्कारित कर सभ्य, स्वावलम्बी बनाते है, षिक्षा के माध्यम से छात्राओं द्वारा देष का गौरव बढे़ एवं देष विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहे। उच्च षिक्षा के गुणवत्ता के आयाम प्राप्त करने हेतु नेक द्वारा प्रत्यायन में खरे उतरंे यही हमारा सम्पूर्ण एवं समर्पित प्रयास है, आषा एवं आत्म विष्वास के साथ प्रस्तुत है।